कुत्ते पालने के हैं शौकीन तो एक बार जरूर पढ़े ये खबर

punjabkesari.in Sunday, Apr 18, 2021 - 01:07 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम द्वारा पालतू कुत्तों की रजिस्ट्रेशन संबंधी योजना को सफल बनाने के लिए कई कैटेगरीज को फीस से छूट देने का प्रस्ताव बनाया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए वैटर्नरी ऑफिसर हरबंस डल्ला ने बताया कि नगर निगम द्वारा पिछले साल जून में पालतू कुत्तों की रजिस्ट्रेशन संबंधी योजना शुरू की गई थी इसमें पहले दिसम्बर और फिर इस साल मार्च तक की डैडलाइन फिक्स की गई थी जिस दौरान करीब 2000 लोगों ने पालतू कुत्तों की रजिस्ट्रेशन करवाई है। इसी बीच कुछ कैटेगरीज को फीस में छूट देने की मांग की जा रही है जिस संबंधी प्रस्ताव बनाकर मंजूरी के लिए मेयर-कमिश्नर के पास भेज दिया गया है।

इस कैटेगरी को मिलेगी छूट
- मदद के लिए कुत्ता रखने वाले ब्लाइंड व विकलांग व्यक्तियों
- सिक्योरिटी फोर्स
- लावारिस कुत्तों को अपने परिसर में रखने वाले एनिमल राइट एक्टिविस्ट, डॉग लवर्स

यह लगाई गई है शर्त
- एन.जी.ओ. को ज्यादा से ज्यादा 4 कुत्ते रखने पर मिलेगी फीस में छूट
- कुत्तों को रखने के लिए होनी चाहिए पर्याप्त जगह
- लावारिस कुत्तों को एंटी-रैबीज वैक्सीन लगवाना जरूरी होगा
- वैटर्नरी डा. द्वारा साइट वैरिफिकेशन करने के बाद होगा फीस में छूट देने का फैसला। 

Content Writer

Tania pathak