यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रेन में सफर करने जा रहे हैं तो जरूर पढ़े ये खबर, नहीं तो...

punjabkesari.in Saturday, Apr 09, 2022 - 10:56 AM (IST)

फिरोजपुर(मल्होत्रा): अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है। दरअसल, रेल विभाग द्वारा दिल्ली-अंबाला रेल सैक्शन पर 2 स्थानों पर करवाए जा रहे आर.सी.सी. बॉक्स वर्क के कारण रविवार को 4 घंटे तक इस रूट पर रेल आवाजाई प्रभावित होगी। उत्तर रेलवे मुख्यालय की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार रविवार को कुछ गाड़ियों को पूर्णता रद्द रखा जाएगा जबकि कुछ गाड़ियों को आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा।पूर्ण रूप से रद्द होने वाली गाड़ियों में गाड़ी संख्या 04499 नई दिल्ली-कुरूक्षेत्र स्पैशल और 04453 कुरूक्षेत्र-नई दिल्ली, गाड़ी संख्या 12459 एवं 12460 अमृतसर-नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रैस हैं। 

इसके अलावा गाड़ी संख्या 14508 फाजिल्का-दिल्ली एक्सप्रैस अंबाला के बाद रद्द रहेगी और गाड़ी संख्या 14507 दिल्ली की बजाय अंबाला से अपनी यात्रा आरंभ करेगी। वहीं इस ब्लॉक के कारण अमृतसर-कटिहार एक्सप्रैस को अंबाला-सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा के रास्ते, 9 अप्रैल को चलने वाली गाड़ी संख्या 12925 पश्चिम एक्सप्रैस और गाड़ी संख्या 12715 नांदेड़़-अमृतसर एक्सप्रैस को नई दिल्ली-दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ-सहारनपुर-अंबाला के रास्ते, 9 अप्रैल को चलने वाली गाड़ी संख्या 22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रैस को नई दिल्ली-शकूर बस्ती-रोहतक-जाखल-धूरी-लुधियाना के रास्ते चलाया जाएगा।

इसी के साथ 9 अप्रैल को विशाखापट्नम से अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20807 को रास्ते में 65 मिनट तक रोक कर रखा जाएगा। 10 अप्रैल को चलने वाली 12046 चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रैस को 90 मिनट देरी से चलाया जाएगा। गाड़ी संख्या 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मीनल्ज पश्चिम एक्सप्रैस को 60 मिनट देरी से चलाया जाएगा। गाड़ी संख्या 12057 नई दिल्ली-ऊना जन शताब्दी एक्सप्रैस को 60 मिनट देरी से चलाया जाएगा। गाड़ी संख्या 22430 पठानकोट-दिल्ली जंक्शन को रास्ते में 30 मिनट रोक कर रखा जाएगा। गाड़ी संख्या 12752 जम्मूतवी-नांदेड़ एक्सप्रैस को रास्ते में 25 मिनट रोक कर रखा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News