बिना जान पहचान का Video Call उठाया.. तो लड़की कपड़े उतारने लग जाएगी और आप....
punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2024 - 09:38 AM (IST)

लुधियाना (धीमान) : अब लोगों को ब्लैकमेल करने का नया खेल शुरू हो गया है। वीडियो कॉल की जाती है और जैसे ही कॉल ऑन करते हैं तो लड़की कपड़े उतारने लग जाती है। जैसे ही 30 सेकंड तक यह वीडियो कॉल चल गई तो आपके फोन की सारी रिकॉर्डिंग यानी आपको कपड़े उतारते हुए देखने वाली फोटो ब्लैकमैलरों के पास चली जाएगी और वह आपको ब्लैकमेल करना शुरू कर देंगे।
लड़की द्वारा उतारे जा रहे कपड़े की वीडियो देखते हुए आपकी फोटो को इंटरनेट पर डालने की धमकी देते हुए आपसे लाखों रुपए की डिमांड होगी। इसलिए आप सावधानी से उसी की वीडियो कॉल को उठाएं जो आपकी जान पहचान हो, अन्यथा उस वीडियो कॉल को कट कर दें जिसे आप नहीं जानते। ऐसा ही एक मामला एक कारोबारी के साथ घटा। वह लुधियाना से चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे तो अचानक उनके फोन पर वीडियो कॉल की रिंग बजती है और जैसे उन्होंने चलती गाड़ी में फोन को उठाया तो देखा की लड़की कपड़े उतारते हुए उन्हें दिखाई देने लगी।
उन्होंने गाड़ी साइड पर लगाकर वीडियो की सच्चाई देखनी चाहिए तब तक उनकी वीडियो देखते हुए की फोटो क्लिक हो चुकी थी। उन्होंने घबराहट में फोन बंद कर दिया तो ठीक 10 सेकंड बाद उनके फोन पर एक फोन कॉल आती है और वह कहता है कि आपकी यह फोटो हमारे पास है, जिसमें आप लड़की को कपड़े उतारते हुए देख रहे हैं अगर आपने हमें 2 लख रुपए नहीं दिए तो हम इस फोटो को इंटरनेट पर डाल देंगे। उक्त कारोबारी फोन कॉल सुनकर घबरा गए और उन्होंने तुरंत ही अपने वकील से इस बारे में बात की। वकील ने उसे फोन कॉल को अपने फोन पर डाइवर्ट करने के लिए कहा। दोबारा फिर 15 मिनट बाद जब फोन बजा तो यह घंटी वकील के फोन पर चली गई तब वकील ने उन्हें कहा कि आप बताइए कि यह पैसा आपको कहां चाहिए मैं सुप्रीम कोर्ट का वकील बोल रहा हूं तो इतनी बात सुनकर ब्लैकमेलर तुरंत प्रभाव से फोन रख कर भाग गए इसके बाद जब दोबारा फोन मिलाया गया तो वह फोन आज तक उन्हें नहीं मिला इस घटना को घटे हुए 4 दिन हो गए हैं लेकिन फोन आज तक बंद पड़ा पड़ा है। यह खबर आपको सचेत करने के लिए है कि बिना जान पहचान के किसी का भी वीडियो ना उठाएं।