बहबलकलां गोलीकांड मामले में IG रैंक के अधिकारियों को समन, चंडीगढ़ में होगी पूछताछ

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 11:28 AM (IST)


चंडीगढ़। पंजाब में नए DGP दिनकर गुप्ता की तैनाती के बाद बेअदबी के मामलों को लेकर बनी SIT अब पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है। बहबलकलां गोलीकांड मामले में SIT ने कई वरिष्ठ अधिकारी को पूछताछ के लिए समन किया है। इन अधिकारियों से मंगलवार को चंडीगढ़ में पूछताछ की जाएगी। 
सूत्रों के मुताबिक IG परमराज सिंह उमरानंगल, IG जतिंदर जैन, IG अमर सिंह चहल, SP परमजीत सिंह पन्नू और SDM हरजींत संधू को SIT ने समन किया है। गौरतलब है कि बेअदबी और बहबलकलां गोलीकांड में SIT ने तत्कालीन एसएसपी चरणजीत सिंह शर्मा को पंजाब सरकार  होशियारपुर से गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद वह जूडिशियल रिमांड पर चल रहे हैं।
ये है मामला...
आरोप है कि पूर्व बादल सरकार के दौरान पंजाब के जिला फरीदकोट के बहबलकलां गांव में सिख धर्मग्रन्थ की हुई बेअदबी के खिलाफ आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर तत्कालीन एसएसपी चरणजीत सिंह शर्मा द्वारा फायरिंग करवाई गयी थी। जिसमें दो सिख युवकों की मौत हो गई थी। इस मामले में बाजाखाना पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज हुआ था। 


 

Suraj Thakur