सिद्धू के शहर में 2 महीने में निगम का 8वां एक्शन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 05, 2018 - 08:44 PM (IST)

अमृतसर(रमन): नगर निगम के एम.टी.पी. एवं असटेट विभाग ने सुबह अवैध कब्जों पर कार्रवाई की। निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के हलके में 2 महीने में यह 8वीं कार्रवाई है। सितंबर महीने के पहले सप्ताह में यह पहली कार्रवाई है। 

डिच मशीन के जरिए एम.टी.पी. नरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में मोरां वाला चौक आई.डी.एच. मार्कीट, गोल बाग में कब्जों पर कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर कब्जे कतई बर्दाशत नहीं किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को मेयर तथा कमिश्नर ने एम.टी.पी. विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा था कि अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं होंगे। अगर कहीं पर अवैध निर्माण हो रहा है तो बिल्डिंग मालिक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए केस दर्ज करवाया जाए। उन्होंने यह भी कहा था कि जिस बिल्डिंग को लेकर केस दर्ज होगा भविष्य में वह बिल्डिंग किराए पर नहीं जी जा सकेगी।

swetha