गैर-कानूनी ढंग से की रेत की खुदाई

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 06:44 PM (IST)

मोगा (आजाद):  माइनिंग अधिकारियों द्वारा गैर-कानूनी ढंग से रेत की खुदाई करने वाले ठेकेदारों तथा अन्य लोगों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत अज्ञात ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उपमंडल अधिकारी-कम-सहायक  माइनिंग अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूत्रों से जानकारी मिली थी कि थाना कोटईसे खां अंतर्गत पड़ते गांव रामगढ़ में स्थित रेत के खड्डे से अज्ञात ठेकेदार जे.सी.बी. मशीनों की सहायता से अवैध तौैर पर रेत निकाल रहे हैं।

उन्होंने वहां 3 जे.सी.बी. मशीनें लगा रखी हैं और 9 ट्रैक्टर-ट्रालियों तथा ट्रिप में रेत भरकर ले जा रहे हैं। इस तरह वे सरकारी नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। इस मामले की अग्रिम जांच हवलदार सतनाम सिंह द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि अज्ञात ठेकेदारों की पहचान की जा रही है और गिरफ्तारी बाकी है। 

Des raj