पंजाब में अवैध गोदाम का भंडाफोड़, स्वास्थ्य विभाग के हाथ लगी दवाइयों की बड़ी खेप
punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 10:27 AM (IST)

अमृतसर (दलजीत): पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई मुहिम में स्वास्थ्य विभाग के ड्रग विभाग ने राज्य में नशे की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है। अमृतसर के थोक बाजार में अवैध रूप से चल रहे गोदाम पर छापेमारी कर करीब 70 लाख रुपए मूल्य के प्रीगाबेलिन कैप्सूल और अन्य नशीली दवाइयां जब्त की गईं। विभाग ने संबंधित दवा मालिक के खिलाफ आगे की कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। जोनल लाइसैंस अथॉरिटी कुलविंदर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता के साथ काम कर रहा है। विभाग अवैध रूप से दवाइयां बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है।
उन्होंने बताया कि कटरा शेर सिंह स्थित दवाइयों की थोक मार्केट में अचनाक ही दबिश दी। इस दौरान ड्रग कंट्रोल अधिकारी मैडम बबलीन कौर भी मौजूद रहीं। चैकिंग के दौरान गणेश फार्मा के अमित कुमार के शंकर मार्केट अमृतसर की चौथी मंजिल पर स्थित बिना लाइसैंस वाले गोदाम का निरीक्षण किया गया और वहां से 16 प्रकार की प्रीगाबेलिन और अन्य दवाइयां जब्त कर ली गईं, जिनकी मार्केट कीमत लगभग 70 लाख रुपए बनती है। गोदाम का मालिक दवाइयों के सेल-परचेज का कोई भी रिकार्ड पेश नहीं कर सका। इसके अलावा टीम ने वहां से 6 सैंपल भी लिए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here