अवैध शराब व हैरोइन बरामद, महिला समेत 2 काबू

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2023 - 05:59 PM (IST)

मलोट (जुनेजा): जिला श्री मुक्तसर साहिब के वरिष्ठ पुलिस कप्तान हरमनबीर सिंह गिल के निर्देशों व डी.एस.पी. बलकार सिंह संधू की हिदायत पर नशा व असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस को उस समय सफलता मिली जब मलोट पुलिस ने 2 विभिन्न मामलों में 15 पेटी अवैध शराब और हेरोइन के साथ एक महिला समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया। थाना सदर मलोट के ए.एस.आई. बाग चंद के नेतृत्व में पुलिस दल संदिग्ध लोगों की तलाश में गांव मलोट पहुंचा तो मुखबिर ने सूचना दी कि पटेल नगर मलोट निवासी करनैल सिंह पुत्र केहर सिंह, बाहर के ठेके से लाकर पंजाब व हरियाणा की देशी शराब की अवैध बिक्री करता है। अभी भी वह व्यक्ति भारी मात्रा में शराब लेकर गाड़ी से आ रहा । इस पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर कार (नंबर डीएल-3 सी ए टी-1918) को रोका जिसे करनैल सिंह पुत्र केहर सिंह निवासी पटेल नगर मलोट चला रहा था।

पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें से 10 पेटी देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद हुई जिसमें कुल 180 बोतलें थी। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को कार व शराब सहित गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सदर थाना मलोट में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। वहीं एक अन्य मामले में एस.आई. मलकीत सिंह के नेतृत्व में ए.एस.आई. सतवंत सिंह सहित एक टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए छजघढ़ मोहल्ला में पैदल आ रही एक महिला को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान संध्या पत्नी बंटी पुत्र शाम लाल निवासी वार्ड नंबर 16 श्री चंद नगर के रूप में हुई जिससे 4 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस टीम द्वारा महिला को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Urmila