खेड़ीफत्तां में अवैध माइनिंग कर रहे एक जे.सी.बी. व 3 टिप्पर जब्त, ठेकेदार भागने में कामयाब

punjabkesari.in Thursday, Aug 23, 2018 - 08:01 PM (IST)

समाना(शशिपाल): माइनिंग विभाग पटियाला ने जिला माइनिंग अधिकारी दलजीत सिंह टांगरा एवं इंस्पैक्टर राजवीर सिंह के नेतृत्व में समाना पुलिस की सहायता से की छापेमारी के दौरान गांव खेड़ीफत्तां में खनन करवा रहे दो ठेकेदारों के विरुद्ध माइन्ज एंड मिनरल एक्ट 1957 की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जे.सी.बी. मशीन व तीन टिप्परों को कब्जे में लिया है। इस बीच तीन टिप्पर जो मिटटी भर रहे थे व एक जे.सी.बी. मशीन चालक व ठेकेदार भागने में कामयाब रहे।


जिला माइनिंग अधिकारी दलजीत सिंह टांगरा व राजवीर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने बुधवार को शाम जब की जा रही माइनिंग पर खेड़ीफत्तां में रेड की तो वहां दो जे.सी.बी. मशीनें व 6 टिप्पर काम कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया, लेकिन पुलिस एक एक घंटे तक न आने की वजह से जे.सी.बी. व तीन टिप्परों को चालक भगा ले गए, जिसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी रास्ते में खड़ी कर शेष को रोका। 

ये टिप्पर चालक व जेसीबी चालक भागने में रहे कामयाब
उन्होंने बताया कि पुलिस को आते देख कार्यरत माइनिंग ठेकेदार व अन्य टिप्परों के ड्राइवर वहां से फरार होने में सफल रहे, जिसके बाद पुलिस ने एक जे.सी.बी. मशीन व तीन टिप्पर काबू कर लिये। फरार हुए ठेकेदारों रणजीत सिंह पुत्र पाला सिंह, रणधीर सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी गांव ककराला शामिल हैं, जबकि अन्य फरार हो रहे टिप्परों व मशीनों की फोटो खींच ली गई। 

 

Des raj