पुलिस के दावे खोखले : सतलुज दरिया में नहीं रुक रही रेत की अवैध माइनिंग, बेखौफ भरी जा रही ट्रॉलियां

punjabkesari.in Tuesday, Sep 08, 2020 - 01:27 PM (IST)

श्री माछीवाड़ा साहिब (टक्कर) : पुलिस व प्रशासन भले ही इलाके में रेत की अवैध माइनिंग को नकेल डालने का दावा करते हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही है। माछीवाड़ा के निकट बहती सतलुज से अवैध माइनिंग का धंधा बेखोफ चल रहा है। बारिशों के कारण सतलुज दरिया से रेत की मंजूरशुदा खड्ढ पर भी माइनिंग करने पर पाबंदी है परंतु चिट्टे रेत के काले कारोबार में रात होते ही अवैध माइनिंग शुरू हो जाती है, जो सुबह तक जारी रहती है।

बेशक पुलिस ने इस पर नजर रखने के लिए गांव धुल्लेवाल में पुलिस कंट्रोल रूम बनाया है और हर वक्त कंट्रोल रूम तैनात पुलिस कर्मी धुस्सी बांध पर लगातार नजर रखते हैं। इसके बावजूद भी कंट्रोल रूम केवल 1 कि.मी. की दूरी पर होने के बाद भी गांव ईसापुर में सतलुज दरिया के अंदर रेत की अवैध माइनिंग धड़ल्ले से हो रही है।

अवैध माइनिंग सम्बन्धित जब थाना मुखी राओ वरिंदर सिंह से बातचीत की तो उन्होंने कहा गाँव ईसापुर निक्ट सतलुज दरिया में हो रही अवैध माइनिंग का मामला मेरे ध्यान में है और वह जल्द ही वहाँ दौरा करेंगे और यदि दरिया में कोई अवैध माइनिंग करता पाया गया तो उस खिलाफ बनती कार्यवाही की जाएगी।

Vatika