अवैध खनन के कारण पुल ढहने के कगार पर, अधिकारियों ने चीफ इंजीनियर से मरम्मत के लिए मांगे 80 लाख

punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2021 - 04:03 PM (IST)

रोपड़ः पंजाब में अवैध खनन माफिया पर नकेल कसने में सरकार नाकाम रही है। रोपड़ में स्वां नदी पर हो रहे अवैध खनन के कारण इस पर करोड़ों रुपए की लागत से बने पुल पर संकट के बादल मंडारने लगे हैं। 

अवैध खनन अगर इसी तरह जारी रहा तो यह यह पुल कभी भी ढह सकता है। पुल पर मंडराते हुए खतरे को देखते हुए रोपड़ स्थित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर और आनंदपुर साहिब के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट को एक पत्र लिखकर पुल को बचाने के लिए 80 लाख रुपए की मांग की है। वहीं अवैध खनन के कारण नदी का जलस्तर 310.500 मीटर से गिरकर 306.307 मीटर हो गया था, जिस कारण 13 ब्रिज पिलर्स, दो- P5 और P7- बुरी तरह प्रभावित हुए। साथ ही उन्होंने पुल के नीचे नदी के किनारे से निर्माण सामग्री के खनन पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की।सूत्रों ने कहा कि इससे पहले संबंधित अधिकारियों को 6 पत्र लिखे गए थे, लेकिन कोई हल नहीं निकला। पी.डब्ल्यू.डी. के इंजिनियर विशाल गुप्ता ने कहा कि अगर समय रहते मुरम्मत नहीं करवाई गई तो पुल ढह जाएगा।
 

Content Writer

Vatika