धड़ल्ले से हो रही थी अवैध माइनिंग, मौके पर पहुंची पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन (VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Mar 05, 2023 - 11:16 AM (IST)

लुधियाना: खनन विभाग के मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के आदेशों के बाद माइनिंग विभाग की टीमों ने देर शाम गांव भुखड़ी और धनांसू में अचानक छापेमारी की। जानकारी के अनुसार यहां पर अवैध माइनिंग चल रही थी। इस दौरान टीम ने मौके से 5 टिप्पर और एक जे.सी.बी. मशीन को जब्त किया है। इस मामले में थाना मेहरबान में आरोपी कुमदीप सिंह, रणधीर सिंह, हरभजन सिंह सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक माइनिंग विभाग के अधिकारी अमन ठाकुर, अंकित कुमार, प्रवेश शुक्ला सहित पुलिस टीमों ने गांव भुखड़ी और धनांसू में रेड की, जहां धड़ल्ले से माइनिंग चल रही थी। टीम जब वहां जांच के लिए पहुंची तो आरोपियों के साथियों ने टीम पर हमला करने की भी कोशिश की थी। मगर फिर भी टीम ने 5 टिप्पर और एक जे.सी.बी. जब्त कर ली। इस दौरान आरोपी 2 जे.सी.बी. लेकर फरार हो गए थे। प्रैसनोट के जरिए मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य से अवैध खनन को पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस कोताही में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Sunita sarangal