सिद्धू की अवैध माइनिंग की रिपोर्ट पर बाजवा का बड़ा बयान

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 04:11 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में अवैध माइनिंग के संबंध में रिपोर्ट तैयार करने के लिए गठित की गर्इ उप-समिति के सदस्यों को लेकर मतभेद सामने आए है। स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उन्होंने रिपोर्ट मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को सौंप दी थी जबकि उप-समिति के सदस्य और मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा ने कहा कि अभी तक कोर्इ रिपोर्ट नहीं बनार्इ गर्इ है।

सिद्धू ने पिछले दिनों कहा था कि उन्होंने पंजाब भवन में मुख्यमंत्री को अवैध माइनिंग पर उप-समिति की रिपोर्ट सौंप दी थी मगर बाजवा ने आज कहा है कि उन्हें इस बारे में कोर्इ जानकारी नहीं है। 

अब सवाल यह उठता है कि अवैध माइनिंग को रोकने के लिए  उप-समिति के सदस्य मंत्री बाजवा को इसकी जनाकारी क्यों नहीं ? जबकि सिद्धू ने यह रिपोर्ट मीडिया के सामने सौंपी थी। इसमें सच्चार्इ क्या है यह बाद की बात है मगर दोनों मंत्रियों के रिपोर्ट संबंधित बयानों से स्पष्ट  होता है कि दाल में कुछ काला-काला है। 

Vatika