झाड़ियों में दबा मिला नाजायज हथियारों का जखीरा, फैली सनसनी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 07, 2021 - 03:26 PM (IST)

गुरदासपुर(गुरप्रीत): पूर्व स्पीकर निर्मल सिंह काहलों और गुरदासपुर के हल्का फतेहगड़ चूड़ियां से अकाली दल के इंचार्ज रवीकरण सिंह काहलों के मूल गांव दादूयोद की झाड़ियों में मिट्टी में दबे एक लिफाफे से हथियार मिलने का मामला सामने आया है। मिट्टी से मिले हथियारों में 30 बोर का पिस्तौल, एक मैगजीन, 9 रौंद, 2 ए.के. 47 के मैगजीन और 60 ए.के. 47 के रौंद शामिल हैं, जिन्हें पुलिस ने कब्ज़े में लेकर जांच करनी शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें: एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत के मामले में आया नया मोड़, 15 वर्षीय लड़की ने किए अहम खुलासे

मिली जानकारी के अनुसार रवीकरण सिंह काहलों के घर के बाहर की ओर वाली पंचायती जगह पर झाड़ियों की साफ-सफाई के लिए मजदूर काम कर रहा था। इस दौरान उसे एक संदिग्ध हालत में बंद पड़ा काला लिफाफा मिला। मजदूर ने रवीकरण सिंह काहलों को लिफाफे के बारे में बताया, जिसने इसकी सूचना तुरंत एस.एस.पी. बटाला रशपाल सिंह को दी। हरकत में आई पुलिस और बटाला के एस.पी जोगविंदर सिंह पी.बी.आई., फतेहगड़ चूड़ियां के एस.एच.ओ. सुखविंदर सिंह, सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज दलजीत सिंह पड्डा सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें: ब्यास दरिया में नहाते समय दोस्त के साथ डूबा युवक, डेढ़ महीने पहले ही हुआ था विवाह

उन्होंने मौके पर पहुंच कर तुरंत काले लिफाफे को अपने कब्जे में ले लिया। इस घटना के संबंध में फतेहगड़ चूड़ियां के एस.एच.ओ. सुखविंदर सिंह और दलजीत सिंह पड्डा ने बताया कि उक्त मिले हथियारों को कब्ज़े में लेकर प्राथमिक जांच करनी शुरू कर दी गई है। अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal