50 पेटियां हरियाणा मार्का देसी शराब बरामद, कार ड्राइवर काबू
punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2017 - 12:05 PM (IST)

समाना (शशिपाल): सी.आई.ए. स्टाफ समाना ने एक कार से 50 पेटियां (600 बोतलें) हरियाणा मार्का देसी शराब बरामद की है। सी.आई.ए. स्टाफ के प्रमुख सब-इंस्पैक्टर नारायण सिंह ने बताया कि हैड कांस्टेबल केवल कृष्ण एवं हैड कांस्टेबल मालिक सिंह की टीम ने भवानीगढ़ रोड पर जम्पो वाले पुल पर नाकाबंदी की हुई थी।
इस दौरान मारुति कार को रुकने का इशारा करने के बावजूद ड्राइवर ने कार भगाने की कोशिश की तो कार असंतुलित होकर एक वृक्ष से जा टकराई। पुलिस पार्टी ने ड्राइवर को काबू कर लिया, जिसकी पहचान जरनैल सिंह पुत्र लाभ सिंह निवासी खडियाल जिला संगरूर के तौर पर हुई। पुलिस पार्टी ने कार की तलाशी दौरान कार में से हरियाणा मार्का संतरा शराब की 600 बोतलें बरामद कीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।