बड़ी खबर: हेड ग्रंथी गुरमुख सिंह को तुरंत बदलने का सिंह साहिबान का आदेश
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 05:20 PM (IST)
अमृतसर : श्री अकाल तख्त में तनखैया घोषित किए गए सुखबीर सिंह बादल के मामले को लेकर आज पंज सिंह साहिबान की बैठक हुई। इस दौरान सुखबीर बादल ने अपने सभी गुनाहो को कबूल किया, जिसके बाद श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा सजा सुनाई गई। इस बीच श्री अकाल तख्त साहिब के फैसले से सुखबीर बादल और शिरोमणि अकाली दल के अन्य नेताओं के खिलाफ बड़ा फैसला सुनाया गया है।
वहीं, इस मौके सिंह साहिबों ने हेड ग्रंथी ज्ञानी गुरमुख सिंह पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ज्ञानी गुरमुख सिंह को अमृतसर साहिब से बाहर कहीं नियुक्त किया जाना चाहिए। हेड ग्रंथी ज्ञानी गुरमुख सिंह के सार्वजनिक कार्यक्रमों में बोलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। श्री अकाल तख्त साहिब से सिंह साहिबान द्वारा SGPC को आदेश दिए गए हैं। यह फैसला कल यानी 3 दिसंबर दोपहर 12 बजे तक लागू हो जाना चाहिए। जब तक वे आकर इसी तरह माफी नहीं मांगते, उन्हें अमृतसर साहिब से बाहर नियुक्त किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here