इमीग्रेशन सैंटर संचालक को धमकी, मांगी एक करोड़ की फिरौती, 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 08:17 PM (IST)

फिरोजपुर (मलहोत्रा) : इमीग्रेशन सैंटर चलाने वाले तूड़ी बाजार निवासी आशीष शर्मा को फोन कर एक करोड़ रुपए की फिरौती की मांग करने वाले तीन आरोपियों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। 

एसएसपी भुपिन्द्र सिंह के अनुसार आशीष शर्मा ने बयान दे बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे फोन कर उसे धमकाते हुए एक करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की है और पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकियां दी हैं। आरोपियों द्वारा एक फोन कॉल के बाद उसे वॉटसएप कॉल के माध्यम से अनेकों बार धमकाया गया जिनसे परेशान हो उसने पुलिस को सूचित किया।

एसएसपी ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीआईए स्टॉफ मुखी मोहित धवन की अगवाई में टीम गठित की जिसने टैकनीकल स्त्रोतों की सहायता से इस मामले को हल करते हुए तीनों आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों की पहचान चमकौर सिंह निवासी भान सिंह कॉलोनी फरीदकोट, करनदीप शर्मा गांव टीबर जिला गुरदासपुर और पलविन्द्र सिंह निवासी बस्ती भट्टियांवाली फिरोजपुर के रूप में हुई है। आरोपियों से पुलिस ने एक ब्रेजा गाड़ी, एक नकली पिस्तौल और किसी से छीना हुआ फोन बरामद किया है, इसी फोन से वह लोगों को कॉल कर फिरौती की मांग करते थे। आरोपियों के खिलाफ जिला फरीदकोट में भी ऐसा ही एक मामला दर्ज है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News