शहर में गोलीकांड के विरोध में तनाव बरकरार, आज भी दिखा बंद का असर
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 01:43 PM (IST)

बटाला (गुरप्रीत) : पिछले दिनों बटाला में हुई गोलीबारी की घटना में दो युवकों की मौत हो गई थी और चार घायल हो गए थे। इस घटना में न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस और अकाली दल सहित कुछ संगठनों ने बटाला बंद का आह्वान किया था।
इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक नेताओं द्वारा विरोध मार्च निकाले गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। हालांकि आज सुबह शहर के कुछ बाजार खुले रहे, लेकिन विरोध मार्च के बाद कई दुकानें बंद रहीं। बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here