PICS: जालंधर में दिखा मिनी लॉकडाउन का असर, बाजार बंद

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 11:32 AM (IST)

जालंधर(सोनू): पंजाब सरकार द्वारा कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए कल राज्य में मिनी लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया था। इसी के तहत आज जालंधर में पूर्ण रूप से बाजार बंद दिखे। जालंधर के बाजारों में सभी दुकानें बंद थी। सिर्फ मैडिकल दुकानें ही खुली हुई थीं, इसके अलावा सारा बाजार बंद दिखा। 

गौरतलब है कि कल जारी आदेशों के अनुसार कैमिस्ट शॉप, दूध, ब्रैड, सब्जी, फल, डेयरी प्रोडक्ट, अंडे, मोबाइल रिपेयर, लैबोरेट्री, नर्सिंग होम को खोलने की छूट दी गई है। इसके अलावा राज्य में सड़क, रेल, या हवाई मार्ग से लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है। सिर्फ उन लोगों को ही राज्य में एंट्री मिलेगी जिनके पास 72 घंटे पुरानी कोरोना नैगेटिव रिपोर्ट या 2 हफ्ते पुराना वैक्सिनेशन का सर्टीफिकेट होगा।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal