गुरदासपुर में आज जनता कर्फ्यू का असर, छाया सन्नाटा

punjabkesari.in Sunday, Mar 22, 2020 - 11:47 AM (IST)

गुरदासपुर(विनोद): दुनिया भर में फैल चुके खतरनाक कोरोनावायरस का कहर अब भी जारी है। भारत में भी कोरोनावायरस के मामलों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिसके मद्देनजर आज रविवार को पूरे भारत में जनता कर्प्यू का ऐलान किया गया है। इस दौरान पंजाब के गुरदासपुर जिले के इलाकों में जनता कर्फ्यू का असर कुछ खास अंदाज में देखने को मिला है। 

PunjabKesari, impact of public curfew in Gurdaspur today

जानकारी के अनुसार शहर की सब्जी मंडी बंद होने के कारण रेहड़ी फेरी वालों का धंधा भी बंद रहा।

PunjabKesari,impact of public curfew in Gurdaspur today

इसके साथ ही शहर में बसों की यातायात के साथ हर तरह की यातायात भी बंद है, जिस कारण सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है। यदि बात करें शहर के अस्पतालों की तो वहां भी सुन्न छाई हुई है।

PunjabKesari, impact of public curfew in Gurdaspur today

यह भी बताया जाता है कि शहर में सुबह से ही पुलिस कर्मचारियों की मौजुदगी भी कम ही दिखाई दी है। बताया जाता है कि जिन सड़कें पर भीड़ की धड़थल्ली मची होती थी और सड़क से गुजरना मुश्किल होता था, आज वह सड़कें बिल्कुल ही खाली दिखाई दे रही हैं।

PunjabKesari, impact of public curfew in Gurdaspur today

बता दें कि कोरोनावायरस के खतरनाक कोरोनावायरस को बढ़ने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक को समूचे पंजाब में लॉकडाउन का ऐलान किया है।

PunjabKesari, impact of public curfew in Gurdaspur today

बता दें कि पहले बुधवार तक जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News