आचार संहिता लागू होने के उपरांत 64.63 करोड़ की वस्तुएं जब्त

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 09:09 PM (IST)

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के ऐलान होने के उपरांत राज्य में लागू हुए आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान तारीख 18 मार्च 2019 तक कुल 64.63 करोड़ रूपए की वस्तुएं और नकदी जब्त की गई है। इस दौरान 1.70 करोड़ की नकद राशि भी जब्त की गई है।

मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब डा. एस करुणा राजू ने बताया कि राज्य में विभिन्न सर्वेलैंस टीमों द्वारा 62,697 लीटर शराब पकड़ी गई है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए बनती है। उन्होंने बताया इसी तरह राज्य में 1530 किलो ग्राम नशीले पदार्थ भी पकड़े गए हैं, जिनकी कीमत 60.93 करोड़ रूपए बनती है। इसके अलावा राज्य में 1.70 करोड़ रुपए की बिना हिसाब की नकदी भी जब्त की गई है। आदर्श चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर राज्य में 2064 अति संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई है।
 
इसके अलावा राज्य में 1912 ऐसे लोगों की पहचान की गई है जो कि अमन सुरक्षा में रुकावट डाल सकते हैं, जिनमें से 622 के खिलाफ कार्यवाही कर दी गई है और बाकी बचते व्यक्तियों के खिलाफ जल्द ही कार्यवाही कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह सुरक्षा के मद्देेनजर कार्यवाही करते हुए 595 लोगों के खिलाफ एहतियातन कार्यवाही अमल में लाई गई है। राज्य में इस समय गैर-जमानती वारंट के 1087 मामले कार्यवाही अधीन हैं और आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद 976 लोगों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट अधीन कार्यवाही की गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 2,33,949 लाइसेंसी हथियार जमा हो चुके हैं और आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरांत 137 गैर-लाइसेंसी हथियार पकड़े गए हैं।
 

Vaneet