Punjab Assembly में महत्वपूर्ण विधेयक पारित, सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2023 - 01:40 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन की कार्यवाही के दौरान 3 बिल पेश किए गए, जिन्हें सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। वित्त मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने ट्रांसफर ऑफ प्रॉपर्टी पंजाब संशोधन विधेयक-2023 और रजिस्ट्रेशन पंजाब संशोधन विधेयक-2023 पेश किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।
इसके बाद कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने पंजाब कैनाल एंड ड्रेनेज बिल-2023 पेश किया। यह बिल भी सदन में सर्वसम्मति से पास हो गया। कांग्रेस ने जहां इन बिलों का बहिष्कार किया और सदन से वॉकआउट किया, वहीं अकाली दल ने इन बिलों पर सहमति जताई।
अकाली विधायक डॉ. सुखी ने कहा कि ये बिल पंजाब के लोगों के हितों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि पंजाब पर भारी कर्ज है और अकाली दल इन बिलों पर सहमति जता रहा है ताकि किसी तरह पंजाब पर चढ़े कर्ज को कम किया जा सके। इसके बाद स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here