राजा वड़िंग द्वारा इस राज्य की स्कूल बसों के लिए अहम फैसला

punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 11:01 AM (IST)

बाबा बकाला साहिब (अठौला, दलजीत): पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को पंजाब भवन चंडीगढ़ में पंजाब रासा के राज्य स्तरीय प्रतिनिधिमंडल महासचिव सुजीत शर्मा, बब्बलू और वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज कंवलप्रीत सिंह लक्की चेयरमैन जिला योजना बोर्ड अमृतसर के नेतृत्व में मिला। आज इस संबंधी जानकारी देते रासा तहसील बाबा बकाला साहिब के प्रधान प्रिंसीपल गुरजीत सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि रासा की अहम मांग स्कूल बसों का रोड टैक्स माफ करना था। राजा वड़िंग द्वारा मौके पर ही प्रस्ताव स्वीकार कर लिया और कहा कि कोविड के कारण स्कूल बसों के बंद होने के कारण जल्द ही रोड टैक्स माफ करने की अधिसूचना जारी की जाएगी। 

गौरतलब है कि हालांकि स्कूलों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे हाईकोर्ट ने सरकार को नोटिस देकर खारिज कर दिया था, लेकिन पहले ट्रांसपोर्ट मंत्री ने काफ समय बीत जाने के बाद भी स्कूलों को कोई राहत नहीं दी थी। इन प्रमुख मांगों को मानने हेतु पंजाब रासा द्वारा राज वड़िंग का धन्यवाद किया गया तथा जल्द नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की गई। प्रिंसीपल गुरजीत सिंह ने इस मौके रासा तहसील बाबा बकाला के समूह स्कूलों विशेष तौर पर डा. परमजीत सिंह संधू मेहता, निर्मल सिंह सिद्धू हर्शदीप सिंह रंधावा मेहता, कुलबीर सिंह मान, बाबा बकाला बिक्रमजीत चीमा, मैडम जगमीत कौर ध्यानपुर, मैडम दविंदर कौर, गुरसेवक सिंह, गौरवजीत सिंह, हरजोत सिंह मान, मैडम मनजीत कौर बुताला, मैडम रुपिंदर कौर बुताला, हरदीप सिंह सठियाला द्वारा अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग का धन्यवाद किया गया। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News