Breaking: जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौ/त के मामले में पुलिस ने उठाया अहम कदम

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2024 - 06:03 PM (IST)

मोहाली (नियामियां): संगरूर में जहरीली शराब पीने से हुई चार लोगों की मौत के मामले में पंजाब पुलिस की ओर से एस.आई.टी. का गठन किया गया है। स्पेशल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस अर्पित शुक्ला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जांच के दौरान आरोपी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि इन चार लोगों ने मंगलवार रात को गांव गुजरां में एक साथ शराबी पी थी। आज जब सुबह वह व्यक्ति नींद से नहीं उठे को परिवार के सदस्यों को इस संबंध में चिंता हुई। परिवार के सदस्यों ने उन्हें जगाने की कोशिश कि पर वह बेहोश थे। इसके बाद उन्हें डॉक्टर के पास ले गए तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में ये बात सामने आई है कि इन चारों व्यक्तियों ने गांव में बिकने वाली देसी शराब पी थी जो उनकी मौत का कारण बनी। दिड़बा पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को वारिसों के हवाले कर दिया जाएगा। मृतकों की पहचान भोला सिंह (50), निर्मल सिंह (42), प्रीत सिंह (42) और जगजीत सिंह (30) के रूप में हुई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Kalash