स्कूल खोलने पर पंजाब सरकार का अहम फैसला, शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान
punjabkesari.in Tuesday, Sep 08, 2020 - 03:32 PM (IST)

चंडीगढ़/पंजाब: शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने संगरूर में विकास कामों का जायजा लेते समय कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते अभी स्कूल नहीं खोले जाएंगे। शिक्षा मंत्री का कहना है कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। इस कारण हम इनका जीवन खतरे में नहीं डाल सकते। कोरोना महामारी है, इसलिए जब तक इस वायरस का ख़ात्मा नहीं होता, तब तक हम बच्चों को सुरक्षित रखना चाहते हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि घरों में ही शिक्षा देने के प्रबंध किये जा रहे है। इससे पहले भी शिक्षा मंत्री ये बात कह चुके है कि पंजाब में कोरोना वायरस के जड़ से खत्म होने के बाद तथा हालत समय होने तक स्कूलों को नहीं खोला जाएगा। गौरतलब है कि पंजाब में भी अनलॉक चार की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इनमें कई राज्य सितंबर में स्कूल खोलने पर विचार रहे है।