पंजाब कैबिनेट मीटिंग खत्म, इन अहम फैसलों पर लगी मुहर

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2024 - 05:24 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब कैबिनेट की अहम मीटिंग आज मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में हुई, इस दौरान कई बड़े फैसले लिए गए। मीटिंग के बाद कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मीटिंग के दौरान कई फैसले लिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें : Farmers Protest: शुभकरण की मौत से पंजाब में बिगड़ा माहौल, Highway जाम के बीच तोड़े गाड़ियों के शीशे

उन्होंने कहा कि बीते दिनों सुल्तानपुर लोधी में पंजाब पुलिस के होम गार्ड जसपाल सिंह की मौत हो गई थी। उसके परिवार को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान मीटिंग के दौरान किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एम.एम.एस.ई. विंग की स्थापना की गई है, जहां हर तरह की समस्या का हल होगा। हरपाल चीमा ने कहा कि छोटे उद्योग पंजाब में लग रहे हैं, इस कारण ही यह फैसला लिया गया है।  

यह भी पढ़ें : Punjab Budget: मंत्री हरपाल चीमा ने किया बजट सत्र की तारीखों का ऐलान

मीटिंग के दौरान पंजाब में अध्यापकों की तबादला नीति में भी संशोधन किया गया है, जिससे अध्यापकों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही सैनिकों की विधवाओं की जंगी जागीर राशि को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दिया गया है। पंजाब में प्रोफेसरों की भर्ती के लिए उम्र में छूट दी गई है। कच्चे अध्यापक, गेस्ट फैकल्टी की भर्ती के लिए आयु सीमा 37 वर्ष से बढ़ाकर 45 वर्ष कर दी गई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   

News Editor

Kalash