Jalandhar: इनकम टैक्स बार की अहम बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 09:32 PM (IST)
जालंधर (जतिंदर भारद्वाज): इनकम टैक्स बार, जालंधरमें जीएसटी कानून के सचिवीय नोटिस को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता इनकम टैक्स बार के अध्यक्ष, एडवोकेट जीएस कालड़ा ने की। बैठक में मुख्य वक्ता एडवोकेट अमित बजाज थे, जिन्होंने जीएसटी की धारा 61, 73 और 74 के तहत जारी किए जा रहे नोटिस पर विस्तार से प्रकाश डाला और व्यापारियों को सामने आने वाली मुश्किलों के बारे में जानकारी दी।
बैठक में बार के सदस्य अनिल वर्मा, राजेश कक्कड़, आनंद चोपड़ा और के.सी. सुमन ने भी हिस्सा लिया। बार अध्यक्ष जीएस कालड़ा ने इस अवसर पर कंपोज़िशन (राहत योजना) को लेकर जारी नोटिस में विभिन्न खामियों पर भी चर्चा की।
एडवोकेट अनिल वर्मा ने बताया कि ये नोटिस बिना किसी ठोस आधार के व्यापारियों को जारी किए जा रहे हैं और बड़े व्यापारी उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर करके इन नोटिसों को चुनौती दे सकते हैं।सीए राजेश कक्कड़ ने कहा कि सालाना रिटर्न भरने के तीन साल बाद आए नोटिसों को नाजायज घोषित किया गया है।
इस अवसर पर सचिव सर्वेश शर्मा, खजांची विक्रांत नागपाल, सीए मोहित, प्रेम जुनेजा, दिनेश और अन्य एडवोकेट तथा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदित्य जैन और पूर्व अध्यक्ष नरिंदर सिंह ने मुख्य वक्ता एडवोकेट अमित बजाज का सम्मान किया।
इसके अलावा, सीए आर.के. नागपाल को एनआईआरसी पब्लिक रिलेशन का मेंबर चुने जाने पर सम्मानित किया गया। इनकम टैक्स बार की ओर से एडवोकेट संजीव कौंडल को जिला बार एसोसिएशन में कार्यकारिणी सदस्य बनने पर सम्मानित किया गया।
इस बैठक में विशेष रूप से एडवोकेट मुनीश शर्मा, रतन दूआ, परमजीत सिंह कंडा, सुनील मित्तल, भूपिंदर धवन, कुणाल गोयल, संजय एडवोकेट, अनिल मित्तल, सीए एच.एस. लाम्बा, अमरिंदर थिंद, नरूला, धीीर, सीए अमित कपूर, विकास जैरथ, सीए सुनील दत्त, जे.पी. सिंह, एस.के. चौधरी, हरप्रताप राजपाल सहित अन्य इनकम टैक्स बार और जिला बार के सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

