अहम खबरः पंजाब में इस तारीख से बंद हो जाएंगे "स्टेम पेपर"

punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2022 - 11:36 AM (IST)

लुधियानाः पंजाब सरकार ने राज्य में स्टेम पेपर को पूरी तरह से खत्म करने की नीति पर काम शुरू कर दिया है , जिसके बाद राज्य में ई - स्टम्पिंग के माध्यम से सारा कामकाज किया जायेगा , इसको लेकर सरकार के फिनांशियल कमिश्नर रेवन्यू श्री अनुराग अग्रवाल की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में इसकी पुष्टि करते हुवे 31 जुलाई 2022 तक स्टेम पेपर की वैधता और उसके बाद ई स्टम्पिंग सिस्टम को लागु करने की घोषणा कर दी गई है !

 बता दे पहले भी 20 हजार से कम की राशि तक स्टेम पेपर और उसके बाद ई स्टम्पिंग हो रही है , जिसके तहत लोगो को बैंक में राशि जमा कर ई स्टम्पिंग बाउचर मिलते है , पेपर स्टेम को राज्य में पूरी तरह खत्म करने की पॉलिसी पर काम कर रही राज्य सरकार ने अब 31 जुलाई तक स्टेम पेपर की वैधता तय कर दी है जिसके बाद इसे पूरी तरह खत्म कर दिया जायेगा , पंजाब में हजारो स्टेम वेंडर है जिनके पास लाखो रूपए के स्टेम पेपर खरीदे हुवे है , जुलाई तक उक्त स्टॉक को खत्म करने का समय सरकार की तरफ से दिया गया है , जिसके बाद हर छोटी बड़ी रकम के लिए बैंक से ई स्टम्पिंग ली जा सकेगी !


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News