अहम खबर: पंजाब के अगले DGP हो सकते हैं ''वी.के. भावरा''

punjabkesari.in Wednesday, Jan 05, 2022 - 09:51 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत सिंह): 3 माह के दौरान पंजाब पुलिस के सबसे उच्च पद डी.जी.पी. को लेकर चल रही उठापठक का दौर थमने वाला है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन की कमेटी द्वारा पंजाब सरकार को 3 वरिष्ठ अधिकारियों के नाम पंजाब में रैगुलर डी.जी.पी. तैनात करने को भेज दिए हैं। उस पैनल में न तो मौजूदा कार्यकारी डी.जी.पी. सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय का नाम शामिल है और न ही उनसे पहले कार्यकारी डी.जी.पी. के तौर पर ड्यूटी निभा रहे आई.पी.एस. सहोता का। मंगलवार को नई दिल्ली में हुई यू.पी.एस.सी. कमेटी की बैठक में पंजाब सरकार को झटका लगा क्योंकि कमेटी द्वारा पंजाब सरकार के उस आग्रह को मानने से सिरे से इंकार कर दिया गया जिसमें कहा गया था कि डी.जी.पी. की नियुक्ति के लिए कटऑफ डेट 5 अक्तूबर के बजाय 31 सितम्बर को ही माना जाए ताकि मौजूदा कार्यकारी डी.जी.पी. सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय के नाम पर विचार किया जा सके।

यह भी पढ़ेंः कितनी भयानक होगी कोरोना की तीसरी लहर और रहेगी कब तक, जानें

इस वजह से मार्च 2022 में सेवामुक्त हो रहे सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय, एम.के. तिवारी व रोहित चौधरी डी.जी.पी. की दौड़ से ही बाहर हो गए, जबकि बैठक में चर्चा के बाद यू.पी.एस.सी. कमेटी द्वारा 87 बैच के सीनियर अधिकारियों वी.के. भावरा व दिनकर गुप्ता और 88 बैच के अधिकारी प्रबोध कुमार को पैनल में शामिल करके पंजाब सरकार को डी.जी.पी. की नियुक्ति करने के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः कृषि कानूनों की वापसी के बाद 'PM मोदी' का पंजाब दौरा आज

ध्यान रहे कि डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता को कैप्टन अमरेंद्र सिंह के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान पुलिस फोर्स का प्रमुख नियुक्त किया गया था, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता को छुट्टी पर जाने को कहा गया और बाद में उनकी जगह पर कार्यकारी डी.जी.पी. के तौर पर आई.पी.एस. सहोता को तैनात कर दिया गया। लेकिन डी.जी.पी. पद को लेकर चली मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू के बीच की खींचतान के बाद आखिरकार आई.पी.एस. सहोता को भी हटा दिया गया और दिसम्बर के आखिरी पखवाड़े में सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को कार्यकारी डी.जी.पी. नियुक्त कर दिया गया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News