JEE Main और NEET के Exam को लेकर अहम खबर, इस महीने शुरू होने की संभावना

punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 01:58 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : सीबीएसई और आईसीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद अब प्रतियोगी परीक्षाओं के देने के इच्छुक स्टूडेंट्स की नजर अब जे.ई.ई. और नीट परीक्षाओं पर है। क्योंकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन्स, एडवांस परीक्षा और नीट की तारीखों की घोषणा नहीं की है लेकिन 12वीं की परीक्षाएं रद्द होने के बाद इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा किए जाने की संभावनाएं प्रबल हो गयी हैं।

क्योंकि सरकार ने मंगलवार को 12वीं की परीक्षा रद्द करते हुए प्रतियोगी परीक्षा बारे कोई फैसला नहीं किया। इस श्रृंखला में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जे.ई.ई. और नीति परीक्षा तो सरकार जरूर करवाएगी। अब कोरोना संक्रमण की स्थिति ठीक हो रही है और माना जा रहा है कि एन टी ए जल्दी ही परीक्षा की तिथि जारी करेगी। सूत्रों की माने तो अप्रैल और मई में स्थगित हुई जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षा अब जुलाई के अंत अथवा अगस्त की शुरुआत में होने की सम्भावना है जबकि एडवांस परीक्षा सितम्बर में होगी। ऐसे में पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी आईआईटी और एनआईटी का नया सत्र देरी से शुरू होगा। विशेषज्ञों के मुताबिक अक्टूबर मध्य तक  काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद नया सेशन शुरू होगा। वहीं स्टंडेट्स को कम समय में उनकी पसंदीदा स्ट्रीम देते हुए जल्दी नया सेशन शुरू करने के लिए काउंसलिंग राउंड्स को 7 से घटाकर 6 तक कम किया जा सकता है। एजूस्क्वायर इंस्टिट्यूट के साइंस विंग डायरेक्टर  तेजवीर सिंह ने कहा कि बच्चों के पास 2 महीने का समय है और अब जब 12वीं की परीक्षा रद्द हो चुकी है तो बच्चे अच्छी तरह जेईई और नीट की तैयारी कर सकते हैं।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News