पंजाब के Petrol Pumps को लेकर अहम खबर, पढ़ें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2024 - 10:21 AM (IST)
लुधियाना: पंजाब में पेट्रोल पंप 29 फरवरी को खुले रहेंगे और लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। उक्त शब्द लुधियाना पेट्रोलियम एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक सचदेवा ने व्यक्त किए।
यह भी पढ़ेंः Breaking: पंजाब में बड़ा संकट, Diesel और सिलेंडर गैस को लेकर जनता में हाहाकार
उन्होंने कहा कि डीजल-पेट्रोल की बिक्री पर मार्जिन मनी बढ़ाने की मांग को लेकर पंजाब भर के पेट्रोल पंप डीलरों द्वारा 29 फरवरी को बंद रखे जाने वाले पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री के निमंत्रण को खारिज कर दिया गया है। पिछले दिनों मुंबई में सभी पेट्रोलियम कंपनियों के कार्यकारी निदेशकों के साथ देशभर के पेट्रोल पंप डीलरों की बैठक हुई थी।
यह भी पढ़ेंः आज जिला जालंधर को CM मान देंगे बड़ी सौगात, जानें क्या है खास
बैठक में पंप डीलरों की मांगों को लेकर सहमति बनी है। इस बैठक में कंपनियों के कार्यकारी निदेशकों द्वारा उक्त मांगों को लेकर आश्वासन दिया गया है। वहीं पंजाब के साथ-साथ देशभर के पेट्रोल पंप डीलरों को उम्मीद है कि पेट्रोलियम कंपनियां अपनी मार्जिन मनी बढ़ाएंगी।