अहम खबर: कोर्ट ने सीनियर अकाली नेता की पत्नी को भेजे समन

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 02:04 PM (IST)

कपूरथला: बहुचर्चित जीता मौड़ ड्रग केस मामले में कपूरथला की अदालत ने सीनियर अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की विधायक पत्नी गुनीव कौर ग्रेवाल सहित तीन पुलिस अफसरों को बतौर आरोपी समन भेजे हैं।

गौरतलब है कि पंजाब की 2022 विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब पुलिस की एस.टी.एफ. विंग ने कपूरथला में एक हाई प्रोफाइल अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रणजीत सिंह उर्फ ​​जीता मौड़ को गिरफ्तार किया। रणजीत सिंह के साथ इस धंधे में लंबे समय तक जालंधर में तैनात रहे पंजाब पुलिस के सेवानिवृत्त डी.एस.पी. विमलकांत व मनीष नाम के थानेदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। एस.टी.एफ. की टीम ने  जीता मौड़ करनाल से काबू किया था। एस.टी.एफ. ने कुछ हथियार और 100 ग्राम ड्रग्स जब्त किया था। एस.टी.एफ. ने कुल 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, ये लोग ड्रग डील से कमाए गए करोड़ों रुपए को रियल एस्टेट और जमीन की खरीद-फरोख्त में लगा रहे थे। रंजीत उर्फ ​​जीता पंजाब के कपूरथला जिले में एक आलीशान बंगले में रहता है और उसके पास ऑडी बी.एम.डब्ल्यू. जैसी महंगी गाड़ियां भी हैं। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि जीता मौड़ पुलिस सुरक्षा के बीच ड्रग्स सप्लाई करता था। आश्चर्य की बात यह है कि उसकी सुरक्षा के लिए नियुक्त कांस्टेबल उसके ड्रग सौदे के पैसों का हिसाब-किताब रखते थे। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ जब पुलिस और ड्रग तस्करों के बीच गठजोड़ का मामला सामने आया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila