अमृतसर जाने वालों के लिए जरूरी खबर, बंद किए ये रास्ते

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 12:39 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के अमृतसर जिले से जुड़ी अहम खबर सामने आई है। मिली जानकारी अनुसार, पुलिस कमिश्नर ने अमृतसर के कई रास्तों को बंद कर दिया है। पुलिस कमिश्नर ने लोहड़ी के त्योहार को ध्यान में रखते हुए विशेष पहल की, जिसके परिणामस्वरूप लोहड़ी के अवसर पर भंडारी पुल और एलिवेटर रोड को दोपहिया वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया तथा केवल चार पहिया वाहनों को ही चलने की अनुमति दी गई। 

PunjabKesari

इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस अधिकारी मंगल सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अक्सर लोहड़ी के अवसर पर दोपहिया वाहन सवार लोग चाइनीज डोर के कारण हादसों का शिकार हो जाते हैं। कई गंभीर घायल हो जाते हैं और कभी-कभी तो मृत्यु भी हो जाती है। इसके चलते पुलिस ने विशेष कदम उठाते हुए भंडारी पुल और एलीवेटर रोड को दोपहिया वाहनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया है। इस पर केवल चार पहिया वाहनों को ही जाने की अनुमति है। वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया कि बटाला रोड पुल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और इस पर किसी भी वाहन को गुजरने की इजाजत नहीं है। उन्होंने कहा कि शहर की सभी एलीवेटर रोड विशेष रूप से आज के लिए पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि कई लोग हमारे ट्रैफिक अधिकारियों से बहस भी कर रहे हैं। हम उनसे अपील करते हैं कि वे कानून के नियमों का पालन करें, क्योंकि यह चाइना डोर खूनी डोर है, जिससे पुल पार करने वाले लोगों के साथ कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और कई बार तो लोगों की जान भी जा चुकी है। वहीं, पुलिस की टीमें ड्रोन के जरिए भी चाइना डोर पर पतंग उड़ाने वालों पर कड़ी नजर रख रही हैं। यदि कोई भी व्यक्ति चाइना डोर से पतंग उड़ाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News