फौजी बनने के चाहवानों के लिए जरूरी खबर, इस महीने होगी भर्ती रैली

punjabkesari.in Wednesday, Aug 18, 2021 - 11:13 AM (IST)

मोहाली(नियामियां): युवाओं को सिपाही के तौर पर भर्ती होने संबंधी उत्साहित करने के लिए ज़िला प्रशासन मोहाली 1 नवंबर से मोहाली में फौज की भर्ती रैली करवाएगा। यहां संबंधित विभागों के साथ मीटिंग दौरान एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (डी) डा. हिमांशु अग्रवाल ने सभी विभागों को भर्ती के लिए व्यापक योजना तैयार करने के लिए कहा, जबकि जिला रोज़गार और उद्यम ब्यूरो (डी. बी. ई. ई.) सिविल प्रशासन से नोडल विभाग होगा।

हर विभाग को दृढ़ता से कोशिश का न्योता देते हुए डा. अग्रवाल ने शिक्षा और पुलिस विभाग को यह भी निर्देश दिए कि उम्मीदवारों के दस्तावेज़ों की वैरीफिकेशन के लिए स्टाफ तैनात किया जाए और समय से पहले सुरक्षा के उचित प्रबंध किए जाएं। कोविड प्रोटोकॉल बारे बात करते हुए ए.डी.सी. (डी) ने स्वास्थ्य विभाग को रैली के आखिर में कोविड जांच के लिए टीमें तैनात करने के लिए कहा। इस मौके फौज भर्ती दफ़्तर लुधियाना से कर्नल संजीव, डिप्टी डायरैक्टर रोज़गार उद्यम और ट्रेनिंग मोहाली मीनाक्षी गोयल, डी.एस.पी. (हैड क्वार्टर) मनवीर सिंह और ज़िला शिक्षा अफसर (स) डा. जनरल सिंह भी मौजूद थे।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal