CBSE के 10वीं और12वीं स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण खबर

punjabkesari.in Saturday, Mar 27, 2021 - 09:59 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): सैंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.) ने माइग्रेशन को लेकर एक नया सिस्टम बनाया है। अब बोर्ड माइग्रेशन सर्टीफिकेट की हार्ड कॉपी जारी नहीं करेगा। सभी स्टूडैंट्स के माइग्रेशन सर्टीफिकेट ऑनलाइन डिजीलॉकर पर अपलोड किए जाएंगे। स्टूडैंट्स लॉग-इन आई.डी. व पासवर्ड से इसे एक्सैस कर पाएंगे। हालांकि आप चाहें तो इसकी हार्ड कॉपी भी बोर्ड से मांग सकते हैं। 

बोर्ड ने कहा है कि 10वीं-12वीं के जिन स्टूडैंट्स को माइग्रेशन सर्टीफिकेट की हार्ड कॉपी चाहिए, उन्हें इसके लिए सी.बी.एस.ई. के पास ऑफिशियल वैबसाइट के जरिए अप्लाई करना होगा। जो स्टूडैंट्स इसके लिए रिक्वैस्ट डालेंगे, सिर्फ उन्हें ही उनके सर्टीफिकेट की हार्ड कॉपी दी जाएगी। वर्ष 2024 से हार्ड कॉपी देने की परंपरा पूरी तरह खत्म कर दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News