CBSE के 10वीं और 12वीं के Students के लिए जरूरी खबर.. पढ़ें

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 09:46 AM (IST)

लुधियाना(विक्की): सैन्ट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.) द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए सैंपल क्वैश्चन पेपर बोर्ड परीक्षाओं से पहले जारी किए जाएंगे। 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं फरवरी 2024 मध्य से शुरू होने को प्रस्तावित हैं।

ऐसे में सी.बी.एस.ई. छात्रों के लिए क्वैश्चन बैंक के साथ सैंपर पेपर/मॉडल प्रश्नपत्र व प्रत्येक विषय की मार्किंग स्कीम भी आने वाले कुछ महीनों में ऑफिशियल वैबसाइट https://cbseacademic.nic.in/ पर सांझा करेगा। हालांकि अभी की बात करें तो अभी सी.बी.एस.ई. सैंपल क्वैश्चन पेपर नहीं जारी हुए लेकिन यदि इस साल परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं हुआ तो सी.बी.एस.ई. के छात्र पिछले वर्ष के सैंपल क्वैश्चन पेपर भी सी.बी.एस.ई. एकैडमिक पोर्टल पर चैक किए जा सकते हैं।

बोर्ड की परीक्षा की तैयारी में लगे छात्रों के लिए पढ़ाई में ये चीजें काफी मदद करेंगी। इन सैंपल पेपरों से छात्र समझ सकेंगे कि परीक्षा का पैटर्न कैसा होगा और किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके साथ ही छात्र इन सैंपल पेपर से अपनी लिखने की स्पीड और पेपर सॉल्विंग की भी प्रैक्टिस कर सकते हैं।

 

 

 

Content Writer

Vatika