CBSE 12वीं के Students के लिए अहम खबर, Result के लिए स्कूलों को बोर्ड के आदेशों का इंतजार

punjabkesari.in Friday, Jun 04, 2021 - 12:18 PM (IST)

लुधियाना(विक्की) : सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 12वीं की परीक्षाएं रद कर दी हैं। बोर्ड की ओर से फिलहाल मूल्यांकन को लेकर किसी भी तरह की गाइडलाइंस जारी नहीं की गई है, लेकिन शहर के स्कूलों ने 10वीं की तर्ज पर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। स्कूलों ने शिक्षकों से कक्षा 11वीं और 12वीं के प्री बोर्ड के अंक जुटाने शुरू कर दिए हैं। विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल्स का कहना है कि स्कूल के पास पिछले वर्षो का डाटा उपलब्ध है और वह गाइडलाइंस का इंतजार कर रहे हैं। 

हालांकि बोर्ड ने 10वीं के लिए 30 जून तक का समय दिया है तो उम्मीद की जा रही है कि 12वीं  के लिए 30 जून के बाद ही कोई अंक अपलोड करने की गाइडलाइंस जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि बताया कि 3 प्री बोर्ड एग्जाम हुए हैं। परीक्षा के अंक का डाटा मौजूद हैं। जैसे ही दिशा-निर्देश जारी होगा डाटा बोर्ड को दिया जाएगा। 3 प्री बोर्ड में से ऑफलाइन बेस्ट जोड़कर बच्चों का औसत निकाला जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News