CBSE के 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, अब इस तारीख तक होगा रजिस्ट्रेशन

punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2022 - 09:47 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): सैंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.) ने 9वीं और 11वीं के स्टूडैंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन डाटा सबमिट करने की समय सीमा बढ़ा दी है। बोर्ड के अनुसार बिना लेट फीस के सी.बी.एस.ई. 9वीं और 11वीं रजिस्ट्रेशन डाटा बोर्ड की वैबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तारीख 15 अक्तूबर है। सी.बी.एस.ई. ने यह फैसला स्कूलों से प्राप्त छात्रों के आवेदनों पर विचार करने के बाद लिया है।

इस फैसले के बाद जो स्कूल अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं, उन्हें अब इस प्रक्रिया के लिए और समय मिल गया है। सी.बी.एस.ई. 9वीं के भारतीय स्टूडैंट्स को 300 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी जबकि विदेशों के स्टूडैंट्स को 500 रुपए फीस देनी होगी। सी.बी.एस.ई. के कक्षा 11वीं के इंडियन स्टूडैंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 300 रुपए निर्धारित किया गया है जबकि विदेशों के स्टूडैंट्स के लिए 600 रुपए है।

लेट फीस का भुगतान 

आपको बता दें कि विद्यार्थियों को 16 से 30 अक्तूबर के बीच लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन करने की भी परमिशन दी गई है। इंडियन विद्याॢथयों को लेट फीस के रूप में 2300 रुपए का भुगतान करना होगा जबकि 9वीं, 11वीं के विदेशी विद्यार्थियों को लेट फीस के तौर पर क्रमश: 2500 और 2600 रुपए का भुगतान करना होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash