CBSE विद्यार्थियों के लिए अहम खबर, इस तारीख से शुरू होगा नया सैशन

punjabkesari.in Monday, Mar 08, 2021 - 09:11 AM (IST)

लुधियाना(विक्की): सी.बी.एस.ई. ने सभी स्कूलों को एक अप्रैल से नियमित सैशन शुरू करने की सलाह दी है। बोर्ड ने स्कूल प्रबंधन से कहा है कि अप्रैल के सैशन में अध्यापक अपने विद्यार्थियों की हर शंका का समाधान करेंगे और सवालों के जवाब देंगे जो पिछली क्लास में विद्यार्थियों को समझ में नहीं आए। सी.बी.एस.ई. ने स्कूलों से कहा है कि कोरोना की वजह से कई विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुक्सान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए ब्रिज कोर्स की मदद ली जाए।

इसके अलावा विद्यार्थियों को पहले की तरह क्लासेज के लिए तैयार करना होगा। गर्मी की छुट्टियों के लिए विद्यार्थियों को होमवर्क भी दें। हालांकि बोर्ड ने स्कूल प्रबंधन को राज्य में कोरोना के मामलों की स्थिति और शिक्षा विभाग के निर्देशों को ध्यान में रखने के लिए कहा है। सी.बी.एस.ई. के एक अधिकारी के मुताबिक सभी स्कूलों को 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं ऑफलाइन कराने के लिए भी कहा गया है। इस दौरान कोरोना से बचाव संबंधी नियमों का पूरी तरह पालन करना जरूरी होगा। 10वीं और 12वीं के अलावा बाकी सभी कक्षाओं के नतीजों और अन्य प्रक्रियाओं को 31 मार्च से पहले पूरा करने के प्रयास के लिए भी कहा गया है, ताकि एक अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो सके।

Content Writer

Vatika