नए बिजली मीटर Apply करने वाले खपतकारों के लिए अहम अहम खबर, दें ध्यान

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 10:32 AM (IST)

लुधियाना (खुराना): गर्मी का मौसम आते ही नए बिजली मीटर के लिए आवेदन करने वालों की बाढ़ आ गई है। पिछले 6 महीनों के दौरान विभाग को बिजली मीटर लगाने के लिए 20,915 नए आवेदकों से आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से विभाग ने 18,694 उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन जारी कर दिए हैं, जबकि 2221 आवेदकों के घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में बिजली मीटर लगाने का कार्य प्रगति पर है।

दरअसल, पंजाब सरकार द्वारा महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में बनी नई कॉलोनियों में नए बिजली कनेक्शन जारी करने के लिए निर्धारित नियमों व शर्तों में ढील दिए जाने के बाद संबंधित आवेदकों के घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और औद्योगिक क्षेत्रों में बिना किसी देरी के नए बिजली कनेक्शन जारी किए जा रहे हैं। मुख्य इंजीनियर जगदेव सिंह हांस ने बताया कि लंबित बिजली कनेक्शन लगाने के लिए उनकी टीम युद्ध स्तर पर काम कर रही है और जल्द ही प्रत्येक आवेदक की फाइलें क्लियर करके उनके घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और औद्योगिक घरानों में नए बिजली मीटर लगा दिए जाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News