श्री अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर

punjabkesari.in Saturday, Apr 09, 2022 - 02:43 PM (IST)

अबोहर (भारद्वाज): 3 वर्ष बाद आयोजित की जा रही श्री अमरनाथ गुफा की यात्रा के लिए श्राईन बोर्ड द्वारा केन्द्र सरकार की सहमति से 30 जून से 11 अगस्त तक यात्रा का कार्यक्रम बनाया गया है। अमरनाथ यात्रा के दौरान पिस्सूटाप की दुर्गम पहाड़ी पर लंगर का आयोजन कर चुकी श्री अमरनाथ लंगर सेवा समिति के प्रधान भीम सैन जाट ने कहा कि इस बार भी वहां निशुल्क लंगर का आयोजन किया जाएगा, लेकिन स्वास्थ्य विभाग पंजाब ने अभी तक स्थानीय उपमंडल सिविल अस्पताल के डाक्टरों को यात्रियों के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करने का अधिकार नहीं दिया है, जबकि प्रमाण पत्र के बिना कोई भी व्यक्ति यात्रा नहीं कर सकता।

यह भी पढ़ें : बड़ी वारदातः 50 रुपए की खातिर शख्स को दी खौफनाक मौत, दहले लोग

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पंजाब ने स्वास्थ्य जांच प्रमाण पत्र जारी करने के लिए डाक्टरों की जो सूची भेजी है, उसमें 23 में से केवल 11 जिलों के डाक्टरों को यह अधिकार दिया गया है।
 सूची के अनुसार गुरदासपुर के 6, संगरूर के 3, कपूरथला के 5, मोहाली के 3, पठानकोट का 1, रोपड़ के 4, बठिंडा के 9, जालंधर के 8, बरनाला व अमृतसर के 5-5 जबकि पटियाला के 39 डाक्टरों को स्वास्थ्य जांच करके प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अधिकृत किया गया है। 3 साल पहले सेहत विभाग ने जो लिस्ट जारी की थी, उसमें पटियाला के 12, पठानकोट के 3, फाजिल्का जिले के 5 और फिरोजपुर के 23 डाक्टरों को अधिकार दिया गया था, अब जारी की गई लिस्ट से फाजिल्का और फिरोजपुर जिलों के नाम ही गायब हैं।

यह भी पढ़ें : खेत में लगी अचानक आग, इतने एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई राख

सेहत विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठाते हुए समिति ने कहा है कि अबोहर से जो यात्री या वालंटियर अमरनाथ गुफा के दर्शन या लंगर लगाने के लिए जाना चाहेंगे उन्हें 75 किलोमीटर दूर बठिंडा जा कर सेहत जांच करवानी पड़ेगी। इस फैसले को जल्द सुधारा जाना चाहिए जिससे सभी जिलों से वालंटियर और यात्री पंजीकरन करवा सकें। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash