माता चिंतपूर्णी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर, लिया गया बड़ा फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2024 - 12:14 PM (IST)

पंजाब डेस्कः माता चिंतपूर्णी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर है। दरअसल, उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी में  शारदीय नवरात्रों का शुभारंभ 3 अक्टूबर से हो रहा है, जो 12 अक्टूबर तक चलेगा। मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है, मंदिर की रंग-बिरंगे फूलों से सजावट की गई है। 

PunjabKesari

प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर प्रबंधों का दावा किया है। मेले के दौरान मंदिर परिसर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों से जिला प्रशासन पूरी निगरानी रख रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे मेला क्षेत्र को छावनी में तबदील किया गया है और मुख्य जगहों पर पुलिस बैरियर स्थापित कर दिए गए हैं। 

PunjabKesari

नवरात्रों के दौरान मंदिर का समय भक्तों की संख्या के अनुसार चलेगा। श्रद्धालु सुगम दर्शन व्यवस्था के तहत मां के दर्शन भी कर सकेंगे।  फिलहाल मंदिर के कपाट सुबह 4 बजे खोले जाते हैं और रात 10 बजे बंद कर दिए जाते हैं। ऐसे में फैसला किया गया है कि अगर नवरात्रों में भीड़ बढ़ती है तो मंदिर अधिकारी मंदिर के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News