31 दिसंबर को माता चिंतपूर्णी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 12:46 PM (IST)

भुच्चो मंडी (नागपाल): हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी धाम में 31 दिसंबर को दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भुच्चो मंडी धर्मशाला में कमरों की बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू की जा रही है। उक्त जानकारी संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मानी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि हर साल नए साल के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों श्रद्धालु मां चिंतपूर्णी धाम में माथा टेकने पहुंचते हैं। इसी कारण 31 दिसंबर और 1 जनवरी को भारी भीड़ रहती है, जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इसी को ध्यान में रखते हुए संस्था की ओर से हर वर्ष पहले से ही ठहरने की व्यवस्था की जाती है। उन्होंने बताया कि धर्मशाला में श्रद्धालुओं के लिए साफ-सुथरे कमरे उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही पीने का पानी, बिजली, सफाई और सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी पूरा इंतजाम किया गया है, ताकि यात्री निश्चिंत होकर अपनी यात्रा पूरी कर सकें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News