खालसा साजना दिवस पर पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 06, 2021 - 05:43 PM (IST)

अमृतसर: खालसा साजना दिवस (बैसाखी) पर गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब पाकिस्तान में जा रहे जत्थे के श्रद्धालुओं के लिए कोरोना टैस्ट लाजिमी होगा। इस संबंधित शिरोमणि कमेटी के सचिव महेन्दर सिंह आहली ने बताया कि शिरोमणि कमेटी की तरफ से सिख श्रद्धालुओं का जत्था खालसा साजना दिवस मौके पर पाकिस्तान भेजा जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि इस संबंध में पाकिस्तान एम्बेसी को श्रद्धालुओं के विवरण भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन श्रद्धालुओं ने अपने पासपोर्ट शिरोमणि कमेटी के पास जमा करवाए हैं, सरकारी नियमों अनुसार उन्हें 72 घंटे पहले कोरोना टैस्ट करवाना ज़रूरी होगा।

इस संबंध में शिरोमणि कमेटी दफ़्तर श्री अमृतसर में भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 9 और 10 अप्रैल को सुबह करीब 9:30 बजे से कोरोना टैस्ट के लिए कैंप लगाया जा रहा है, जो श्रद्धालुओं के लिए बिल्कुल फ्री है। जिन श्रद्धालुओं ने पासपोर्ट जमा करवाए हैं, वह अपना कोरोना टैस्ट करवाने के लिए उक्त तारीकें अनुसार पहुंच सकते हैं। इसके अलावा श्रद्धालु अपने तौर पर भी 72 घंटे पहले तक कोरोना टैस्ट करवा सकते हैं। 

Content Writer

Vatika