सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, जारी हुआ नया फरमान, पढ़ें
punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 12:55 PM (IST)

पंजाब डेस्कः सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों के जींस और टी-शर्ट पहनने पर रोक लग गई है। दरअसल, फरीदकोट के डिप्टी कमिश्नर ने आदेश जारी किए है कि सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी फॉर्मल ड्रेस में दफ्तर पहुचेंगे। अब कर्मचारी जींस या टी-शर्ट पहन कर दफ्तर नहीं आएंगे।
इस संबंधित पत्र जारी कर कहा गया है कि आम देखा गया है कि सरकारी दफ्तरों में कई कर्मचारी या अधिकारी जींस या टी-शर्ट पहन कर आ रहे है। यह प्रथा अच्छी नहीं है और आम लोगों पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता। इसलिए अधिकारियों और कर्मचारियों को सलाह दी जाती है कि वह सरकारी दफ्तरों में Formal Dress में दफ्तर आएंगे।