कोरोना को लेकर सरकारी अस्पतालों में तैनात डाक्टरों व कर्मचारियों के लिए जारी हुए निर्देश
punjabkesari.in Saturday, Apr 23, 2022 - 10:57 AM (IST)

अमृतसर (दलजीत): सिविल सर्जन डाक्टर चरणजीत सिंह ने जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में तैनात डाक्टरों व कर्मचारियों के लिए मास्क लगाना लाजमी कर दिया है। इसके अलावा अस्पताल की ओ.पी.डी. में आने वाले खांसी, जुकाम व बुखार से पीड़ित मरीजों के जहां कोरोना टेस्ट करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं, वहीं अस्पतालों में होने वाले आप्रेशन से पहले मरीज का कोरोना टैस्ट करवाना जरूरी कर दिया है। फिलहाल जिले में कोरोना की रफ्तार अभी भी धीमी है, परंतु लोगों को सचेत रहने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें : जिला शिक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूलों की जांच दौरान जारी किए चेतावनी पत्र
सिविल सर्जन डाक्टर चरणजीत सिंह ने पंजाब केसरी को बताया कि पंजाब में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं, परंतु अमृतसर में अभी मामलों में उछाल नहीं आया है, परंतु फिर भी जिले में सावधानियां बरती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों व कर्मचारियों के लिए मास्क लगाना लाजमी कर दिया है। इसके अलावा ओ.पी.डी. व अस्पताल में दाखिल होने वाले सभी मरीजों के कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही आप्रेशन से पहले मरीज का टेस्ट होगा। सभी के सहयोग से कोरोना महामारी को नकेल डाली जाएगी।
यह भी पढ़ें : सरहद पार : खुफिया एजेंसी ISI भारत के खिलाफ इस तरह कर रही है करतारपुर कॉरिडोर का इस्तेमाल
शुक्रवार को 2 लोग पॉजिटिव, एक्टिव केसों की संख्या हुई 8
उन्होंने कहा कि जिले में अभी हालात सामान्य हैं, एक्टिव केसों की संख्या 8 है, शुक्रवार को 2 पॉजीटिव मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर लोगों को जागरूक करके टेस्टिंग प्रक्रिया बढ़ाई जा रही है। फिलहाल आज 1600 के करीब टेस्ट हुए हैं। सिविल सर्जन ने कहा कि प्राइवेट डाक्टरों को भी निर्देश दिए गए हैं कि यदि उनके पास भी खांसी, जुकाम व बुखार से पीड़ित कोई भी मरीज आता है, उसका कोरोना टेस्ट जरूर करवाया जाए, सरकारी अस्पतालों में यह टेस्ट किया जाता है। कोरोना के मद्देनजर जिले में मरीजों को दाखिल करने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। गुरु नानक देव अस्पताल में मरीजों को दाखिल करने का भी प्रबंध किया गया है, इसके साथ ही ब्लॉक स्तर के अस्पतालों में भी उचित प्रबंध है।
यह भी पढ़ें : पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ को नोटिस जारी कर हाईकोर्ट ने मांगी यह जानकारी
अब लोग कोरोना से बचाव हेतु सावधानियां बरतें : सिविल सर्जन
उन्होंने कहा कि जिले में लोगों को लगातार वैक्सीन भी लगाई जा रही है, यहां तक कि अधिकतर लोगों को बूस्टर डोज भी लग चुकी है। कोरोना के पॉजिटिव दर जिले में बेहद कम है, परंतु फिर भी सभी के सहयोग से इस महामारी को खत्म कर दिया जाएगा। पिछले वर्ष कोराना की पॉजिटिव दर काफी अधिक थी तथा लोगों की मृत्यु भी काफी ज्यादा हो रही थी, परंतु अब लोगों द्वारा सावधानियां बरतने से तथा वैक्सीन लगने के बाद जहां मौत दर पर अंकुश लग गया है, वहीं अब पॉजिटिव मामले भी कमा रहे हैं। लोगों के अंदर एंटीबॉडीज बन गई है तथा लोग खुद अपनी सेहत को लेकर सूचित हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह स्वास्थ्य विभाग की गई लेस की पालना करें घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं। भीड़भाड़ वाले जगह पर जाने से गुरेज करें, हाथों को बार-बार सैनिटाइज करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here