जालंधर वासियों के लिए अहम खबर, अर्बन एस्टेट रेलवे फाटक C-7 को लेकर जारी हो गए ये आदेश
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 11:27 PM (IST)
जालंधर : अर्बन एस्टेट और आस-पास की कालोनियों के निवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लंबे समय से बंद पड़ा रेलवे फाटक नंबर C-7 अब जल्द ही लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। रेल मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही इस इलाके में आवागमन की सबसे बड़ी समस्या का हल निकलने की उम्मीद जगी है।
दरअसल स्थानीय निवासियों द्वारा पिछले कई दिनों से रेलवे फाटक खोलने की मांग की जा रही थी। इलाके के लोगों का कहना था कि फाटक बंद होने के कारण उन्हें लंबा चक्कर काटना पड़ता था, जिससे रोजाना की यात्रा समय और पैसों दोनों के लिहाज से महंगी हो रही थी। खासतौर पर ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों, छात्रों और व्यापारियों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ रही थी।
जानकारी के मुताबिक रेल मंत्रालय ने फिरोजपुर मंडल के डीआरएम को रेलवे फाटक खोलने के आदेश जारी किए हैं। इसके बाद डीआरएम ने भी इस संबंध में प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि बहुत जल्द फाटक को खोलने का काम पूरा कर लिया जाएगा। रेलवे फाटक के खुलने से अर्बन एस्टेट, न्यू अर्बन एस्टेट, ग्रीन एवेन्यू, ग्रीन पार्क, अन्य नजदीकी कालोनियों के सैकड़ों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अब लोगों को शहर के दूसरे हिस्सों तक पहुंचने में न तो ज्यादा समय लगेगा और न ही ट्रैफिक जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ेगा।

