Indian Railway: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर, मिली ये सुविधा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2022 - 09:09 AM (IST)

जालंधर/फिरोजपुर(गुलशन, मल्होत्रा, आनंद): ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए अमृतसर-नांदेड़-अमृतसर के बीच स्पैशल ट्रेन 2 फेरे चलाने का निर्णय लिया है।

ट्रेन संख्या 04640 अमृतसर-नांदेड़ स्पैशल 22 और 23 दिसम्बर को अमृतसर से सुबह 4.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 3.20 बजे नांदेड़ पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04639 नांंदेड़- अमृतसर स्पैशल 23 तथा 24 दिसम्बर को नांदेड़ से रात्रि 11.10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 9.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पैशल ट्रेन मार्ग में ब्यास, जालंधर सिटी, फगवाड़ा, खन्ना, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, नई दिल्ली, आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, रानी कमलापति, इटारसी, अकोला, वाशिम, हिंगोली डेक्कन, बसमत तथा पूर्णा जंक्शन, स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

Content Writer

Vatika