Chandigarh से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर, पढ़ें...

punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 12:54 PM (IST)

चंडीगढ़ः चंडीगढ़ से उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली ट्रेनें फुल चल रही है। अनारक्षित कोच ही नहीं, बल्कि स्लीपर और थर्ड ए.सी. में भी यही हाल है। फैस्टीवल के चलते टिकट काऊंटरों पर भी लंबी-लंबी लाइनें लगा रही है। 

यात्रियों को टिकट लेने के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन में वर्ल्ड क्लास पुनर्निर्माण कार्य के कारण टिकट वैंडिंग मशीन काम नहीं कर रही है, जो मुख्य कारणों में से एक हो सकता है। यात्रियों को अनारक्षित टिकट लेने के लिए काऊंटर को छोड़कर दूसरा रास्ता नहीं है। अंबाला मंडल ने रविवार रात्रि 23.45 बजे अनारक्षित ट्रेन 04514 चलाई, जो चंडीगढ़ से कटिहार तक जाएगी। यह ट्रेन सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, गोंडा, गोरखपुर, हाजीपुर और अन्य स्टेशनों पर ठहरेगी। रेल प्रशासन ने अपील की है कि यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें और रेलवे कर्मचारियों के निर्देशों का सम्मान करें। अंबाला मंडल आगामी त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की मांग के अनुसार और भी विशेष ट्रेनों का संचालन करने पर विचार कर रहा है। 

काऊंटरों पर टिकट के लिए लग रही लंबी-लंबी लाइन
चंडीगढ़ की तरफ 6 और पंचकूला की तरफ 2 अनारक्षित टिकट काऊंटर बने हुए है। रविवार को दोनों तरफ अनारक्षित टिकट काऊंटरों पर लंबी-लंबी लाइने लगी हुई थी। हालांकि रेलवे की तरफ से फैस्टीवल सीजन के दौरान सभी काऊंटर ओपन किए गए है, लेकिन इसके बाद भी टिकट लेने के लिए यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News