पंजाब के Pension Holders के लिए जरूरी खबर,  जल्द मिल सकती है खुशखबरी

punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2023 - 11:36 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान गनीव कौर मजीठिया ने सवाल पूछा कि सरकार ने चुनावों के दौरान वादा किया था कि सरकार बनने पर बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांगों की पेंशन में बढ़ावा किया जाएगा तो ये बढ़ावा कब और कितना होगा। इसका जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि सरकार द्वारा अपना यह वादा जल्द पूरा किया जाएगा। 

मंत्री ने कहा कि जो पेंशन दी जा रही है, उसमें काफी अनियमितताएं पाई गई हैं, जिन्हें ठीक किया जा रहा है। डॉ। बलजीत कौर ने कहा कि जुलाई 2022 में एक सर्वे किया गया था, जिसमें पाया गया कि 9,248 मृतक लाभार्थियों के नाम पर पेंशन जा रही थी और उसके बाद 23.94 करोड़ रुपये की वसूली की गई।

उन्होंने बताया कि पिछली सरकारों द्वारा भी ये सर्वे करवाए गए थे और इसके साथ ही पिछली सरकार के दौरान लंबे समय तक लोगों को पेंशन नहीं दी गई थी. मंत्री ने कहा कि इन सभी अनियमितताओं को दूर करने के बाद ही पेंशन बढ़ाई जाएगी और यदि घोषणापत्र में 2500 रुपये की वृद्धि का वादा किया गया है तो जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।

Content Writer

Vatika